केंदुआ क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग
धनबाद का केंदुआ क्षेत्र गुरुवार को एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। घटना भोला नाथ बसेरिया ग्राउंड के पास हुई, जहां बाइक सवार हमलावरों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया 5 राउंड फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने करीब 5 राउंड फायरिंग की। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही गोंदुडीह ओपी पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है। साथ ही दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कोयला ट्रांसपोर्टिंग विवाद से जुड़ा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह पूरा मामला कुसुंडा क्षेत्र में कोयला ट्रांसपोर्टिंग के वर्चस्व और रंगदारी विवाद से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि फायरिंग प्रगति इंडियन रोड लाइन से जुड़े ट्रांसपोर्टिंग कार्य को लेकर विवाद के दौरान हुई।
क्षेत्र में तनाव, सुरक्षा कड़ी
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। एहतियातन गोंदुडीह ओपी की टीम ने मौके पर कैंप कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।

