Homeरांचीपंकज भैया भागते भागते आख़िर उत्तराखंड के ठंडे मौसम में मिले -...

पंकज भैया भागते भागते आख़िर उत्तराखंड के ठंडे मौसम में मिले – दिल्ली लाकर ED कर रही है पूछताछ : ED छापेमारी पर हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि को लेकर निशिकांत दुबे ने किया ट्वीट

मिरर मीडिया : शुक्रवार सुबह 5 बजे से ही सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के 18 ठिकानों पर छापेमारी जारी है वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर पंकज मिश्रा के उत्तराखंड में होने की बात लिखी है साथ ही उन्होंने लिखा है कि ED उन्हें दिल्ली लाकर पूछताछ भी कर रही है। ट्वीट के अनुसार

पंकज भैया भागते भागते आख़िर उत्तराखंड के ठंडे मौसम में मिले,उन्हें दिल्ली लाकर ED पूछताछ कर रही है

वहीं सुबह एक अन्य ट्वीट करते हुए सांसद ने लिखा है कि

पत्रकारों ने सुबह से परेशान कर दिया,उनकी जानकारी ही आम जनता तक बता रहा हूँ । पंकज भाग नहीं पाया ? आख़िर ED की जॉंच में उसके यहाँ छापेमारी चालू हो गई,बेचारा इंतज़ार भी कर रहा था ,मुख्यमंत्री जी का प्रतिनिधि भी है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular