आरका जैन विश्विद्यालय के एन एस एस के द्वारा विद्या कार्यक्रम की शुरुआत आदित्यपुर सालडीह बस्ती में विश्विद्यालय के समन्वयक श्री पारस नाथ मिश्रा के उपस्थिति में हुए । विद्या कार्यक्रम के की शुरुआत एन एस एस के समन्वयक श्री पारस नाथ मिश्रा ने कॉपी , पुस्तक और पेन जरूरतमंद बच्चो को दे कर की ।श्री पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज की हर समस्या का निराकरण किया जा सकता है।विद्या कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदो बच्चो को पठन पाठ्य सामग्री दी जाएगी , और पढ़ाई के लिए बच्चो को जागरूक तथा शिक्षित किया जाएगा ।आरका जैन विश्विद्यालय के एन एस एस के वालंटियर निरंतर विद्या कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा का प्रसार और गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री दी जाएगी ।विद्या कार्यक्रम में सलडीह बस्ती में पारस नाथ मिश्रा ने एन एस एस स्वमसेवको के साथ बच्चो को शिक्षा के लिए जागरूक किया और एन एस एस के द्वारा हर सहयोग का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में एन एस एस पदाधिकारी श्री राजीव सिन्हा के अलावा हया प्रवीण , सुब्रतो दास ,हर्षित कुमार , दीपक पांडेय ,पी साई सरन , अंजली कुमारी , युवराज सिंह का योगदान रहा ।आरका जैन विश्वविद्यालय एन एस एस द्वारा विद्या कार्यक्रम आरंभ शिक्षा से ही हर समस्या का हल संभव : पारस नाथ मिश्रा आरका जैन विश्विद्यालय के एन एस एस के द्वारा विद्या कार्यक्रम की शुरुआत आदित्यपुर सालडीह बस्ती में विश्विद्यालय के समन्वयक श्री पारस नाथ मिश्रा के उपस्थिति में हुए । विद्या कार्यक्रम के की शुरुआत एन एस एस के समन्वयक श्री पारस नाथ मिश्रा ने कॉपी , पुस्तक और पेन जरूरतमंद बच्चो को दे कर की ।श्री पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज की हर समस्या का निराकरण किया जा सकता है।विद्या कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदो बच्चो को पठन पाठ्य सामग्री दी जाएगी , और पढ़ाई के लिए बच्चो को जागरूक तथा शिक्षित किया जाएगा ।आरका जैन विश्विद्यालय के एन एस एस के वालंटियर निरंतर विद्या कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा का प्रसार और गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री दी जाएगी ।विद्या कार्यक्रम में सलडीह बस्ती में पारस नाथ मिश्रा ने एन एस एस स्वमसेवको के साथ बच्चो को शिक्षा के लिए जागरूक किया और एन एस एस के द्वारा हर सहयोग का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में एन एस एस पदाधिकारी श्री राजीव सिन्हा के अलावा हया प्रवीण , सुब्रतो दास ,हर्षित कुमार , दीपक पांडेय ,पी साई सरन , अंजली कुमारी , युवराज सिंह का योगदान रहा ।