डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: इस साल ओलंपिक (Olympics 2024) में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर देश को गौरवान्वित किया है। पेरिस ओलंपिक में भारत के खाते में एक-दो नहीं बल्कि 6-6 मेडल आ गए हैं। वहीं, शुक्रवार को भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने पुरुषों की 57 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में प्यूर्टो रीको के पहलवान को 13-5 के बड़े अंतर से हराकर भारत का परचम लहराया है।
अमन सहरावत ने भारत के लिए जीता छठा मेडल
यह पेरिस ओलंपिक्स में भारत का छठा मेडल है।भारतीय एथलीट अब तक एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज समेत कुल 6 मेडल जीत चुके हैं। बता दें कि अमन 2024 के ओलंपिक खेलों में भारतीय दल में शामिल अकेले पुरुष पहलवान थे और अपने ओलंपिक्स डेब्यू में ही ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया है।
मेडल को माता–पिता व देशवासियों को किया समर्पित
अमन सहरावत ने मेडल जीतने के बाद अपनी ऐतिहासिक जीत माता-पिता को समर्पित की है। उन्होंने कहा कि उनकी यह जीत माता-पिता और पूरे देशवासियों को समर्पित है। बता दें कि अमन की उम्र अभी महज 21 वर्ष है और अपने पहले ओलंपिक्स में ही मेडल जीतकर आना उनके और उनके परिवार और सभी देशवासियों के लिए गौरव का विषय है।
बीजिंग ओलंपिक्स 2008 से ही कुश्ती में भारत ने जीता मेडल
मालूम हो कि भारत साल 2008 बीजिंग ओलंपिक्स से ही कुश्ती में हर बार ओलंपिक मेडल जीतता आ रहा है।2008 में सुशील कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था।सुशील ने उसके बाद 2012 में अपने मेडल का रंग बदल कर सिल्वर जीता था और उसी साल योगेश्वर दत्त ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था। जब 2016 रियो ओलंपिक्स की बारी आई तो साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर परचम लहराया और साथ ही वो ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं। वहीं,2020 में रवि दहिया और बजरंग पूनिया तो अब अमन सहरावत ने यह विरासत कयम राखी है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।