परसुडीह : शादी का झांसा देकर यौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज
1 min read
जमशेदपुर : परसुडीह में शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करने का एक मामला सामने आया है। आरोपी परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह गाड़ीवान पट्टी का रहनेवाला मो. शमीम को बनाया गया है। घटना के बाद पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि मामले में कितनी सच्चाई है।
आरोपी के बारे में युवती का कहना है कि उसका शमीम के साथ पिछले ढाई सालों से संबंध रहा है। युवती के विरोध करने पर मो. शमीम ने कहा था कि वह जल्द ही उससे शादी करेगा।
युवती और उसके परिवार के लोगों ने जब 22 मार्च को शादी करने के लिये दबाव बनाया था, तब वह साफ मुकर गया। इसके बाद ही युवती के परिवार के लोग मामले को लेकर परसुडीह थाने में पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया।