जमशेदपुर : चोरों ने परसुडीह में अलग-अलग जगह से दो मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पहली घटना परिजाद रोड की है। जहां चोरों ने केशव गौन की बाइक को निशाना बनाया। बाइक संख्या-जेएच05वाई/8508 बीते रात चोरी हो गई। इस संबंध में केशव के बयान पर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी घटना परसुडीह के सोपोडेरा स्थित चांदनी चौक के पास की है। जहां सुबह पांच बजे के बीच टिंकू कुमार की पल्सर बाइक संख्या-जेएच05सीएस/1932 चोरी हो गई। घटना को लेकर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।
परसुडीह : अलग-अलग जगहों से दो बाइक चोरी, केस दर्ज

Leave a comment