HomeUncategorizedनए साल में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में आंशिक कटौती

नए साल में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में आंशिक कटौती

मिरर मीडिया : नए साल में गैस सिलेंडर में मामूली राहत दी गई है। बता दें कि तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में आंशिक कटौती की है। नए साल के पहले दिन कंपनियों ने 1.50 रुपये प्रति सिलिंडर की कमी की है। नई कीमतें आज यानी नए साल 2024 के पहले दिन से ही लागू हो जाएंगी। वैसे, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है  इससे आम आदमी को सीधे तौर पर फायदा नहीं मिलेगा। घर के किचन में आने वाला सिलेंडर पुराने रेट पर ही मिलेगा। वैसे, उम्मीद की जा रही थी कि चुनावी साल लगते ही आम उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है।

OMC यानी Oil Marketing कंपनियों ने आज नए साल पर हवाई ईंधन के दाम में भी कटौती की है। कीमतों में क़रीब 4162.50 रुपये प्रति किलो लीटर की कटौती की गई है. लगातार तीसरी कटौती से हवाई किराये में कमी आने की उम्मीद है। नई दरें आज से लागू हो जाएंगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular