मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में अब टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा इनाम मिलने का मौका है। सेंट्रल रेलवे ने “लकी यात्री योजना” शुरू करने का ऐलान किया है, जिसमें रोजाना 10,000 रुपये कैश प्राइज और हफ्ते में एक लकी विजेता को 50,000 रुपये तक का बंपर इनाम मिलेगा।
कैसे मिलेगा इनाम?
मुंबई लोकल में सफर करने वाले यात्री अगर वैध टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं, तो वे अपने आप इस योजना में शामिल हो जाएंगे। रेलवे के टिकट चेकर्स रैंडमली किसी यात्री से टिकट मांगेंगे, और यदि उनके पास वैध टिकट या सीजन पास होगा, तो वे लकी विजेता बन सकते हैं।
कब से लागू होगी योजना?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह योजना अगले हफ्ते से शुरू होगी और 8 हफ्तों तक जारी रहेगी। इस पहल का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वालों को हतोत्साहित करना और यात्रियों को नियमित रूप से टिकट खरीदकर सफर करने के लिए प्रेरित करना है।
यात्रियों के लिए खास मौका
सेंट्रल रेलवे और FCB इंटरफेस कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से चलाई जा रही इस योजना के तहत यात्रियों को किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। बस उन्हें टिकट लेकर सफर करना होगा और वे खुद ही इस इनामी योजना का हिस्सा बन जाएंगे।
यात्रियों में उत्साह
इस स्कीम के ऐलान के बाद यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कई यात्रियों का मानना है कि इससे लोग बिना टिकट यात्रा करने से बचेंगे और रेलवे को भी राजस्व में बढ़ोतरी होगी।
तो अगर आप भी मुंबई लोकल से सफर करते हैं, तो टिकट जरूर खरीदें। क्या पता अगला लकी विजेता आप ही हों!