HomeBIHARPatna News: मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान, तेजस्वी होंगे मुख्यमंत्री, मैं बनूंगा...

Patna News: मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान, तेजस्वी होंगे मुख्यमंत्री, मैं बनूंगा डिप्टी सीएम

पटना: बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मचाते हुए वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बड़ा राजनीतिक ऐलान कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री और वे स्वयं उपमुख्यमंत्री बनेंगे। बिहार की राजनीति में एक और नई हलचल देखने को मिली जब विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बुधवार को एक मिलन समारोह और प्रेस वार्ता का आयोजन कर ये घोषणा की. मुकेश सहनी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। इस मौके पर 1995 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी मोहम्मद नुरुल होदा ने VIP की सदस्यता ग्रहण की।

राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही थीं कि होदा जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकते हैं, लेकिन ने होदा ने ही स्पष्ट कर दिया कि वो अभी किसी पार्टी के नहीं जा रहें है। वो अभी महागठबंधन के साथ है, तेजस्वी यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है।

मुकेश सहनी ने इस मौके पर कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक न्याय और हक की राजनीति करती है और ऐसे अनुभवी व्यक्तित्वों के साथ आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस बीच बिहार की राजनीति पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। सभी प्रमुख दलों ने अपने प्रचार अभियानों को तेज कर दिया है और रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। नुरुल होदा जैसे वरिष्ठ और अनुशासित अफसर का VIP में शामिल होना, महागठबंधन को एक नई ऊर्जा दे सकता है और आने वाले चुनावी समीकरणों पर असर डाल सकता है।

मुकेश सहनी ने भाजपा पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि बीजेपी ने पिछड़े, दलित और वंचित समाज को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। अब समय आ गया है कि जनता अपने अधिकार के लिए संगठित हो और सत्ता परिवर्तन का रास्ता तैयार करे। उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी महागठबंधन की एक अहम कड़ी है और आने वाले चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएगी।

#बिहारचुनाव2025 #मुकेशसहनी #तेजस्वीयादव #महागठबंधन #बिहारकीराजनीति #Patna News

Most Popular