
डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया। होली पर्व को लेकर बुधवार को बरवाअड्डा थाना परिसर में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से मुख्यालय वन डीएसपी शंकर कामती, इंस्पेक्टर सरस्वती मिंज उपस्थित थे। डीएसपी मुख्यालय वन ने क्षेत्र के लोगों से शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली में अफवाह फैलाने वाले व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तथा हुरदंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से शराब बेचने वाले दुकानदार पर कार्रवाई की जायेगी। डीएसपी श्री कामती ने शांति समिति के सदस्यों सहयोग करने की अपील की। शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि अवैध रूप से शराब बिक्री पर रोक लगाने, जीटी रोड सर्विस लेन से अतिक्रमण मुक्त कराने, मेमको मोड़ में शाम को हो रहे शराबियों के अड्डा बाजी को अंकुश लगाने की मांग की । बैठक में जिप प्रतिनिधि दिलीप चौधरी, एजाज अहमद, मुखिया शामापदो मंडल, सुभाष चन्द्र दास, मुखिया प्रतिनिधि प्रेम महतो, आशुतोष रजक, सुधीर महतो, गणेश प्रसाद चौरसिया, सारथी मंडल, गोकुल चन्द्र पांडेय, ललन पांडेय, सुनील चौधरी, विश्वनाथ मंडल, यदूनाथ मंडल, अंकूर मंडल, रोहित महतो, मिथलेश दास, विकास कंधवे, बिनोद गुप्ता, नईम अंसारी, मोहम्मद क्यूम अंसारी, निमाई महतो, मंजु तिवारी, राजा दास, राजकुमार कर्मकार, गौतम मंडल, काली चरण महतो, सोमाय मुर्मू, काशीम अंसारी, असरूद्दीन अंसारी, जोह्न स्मीथ, शिव नारायण पांडेय, नारायण चन्द्र मंडल, शत्रुघ्न पांडेय समेत दर्जनों शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।