Homeराज्यJamshedpur Newsहोली व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक, भाईचारे के साथ...

होली व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक, भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील

जमशेदपुर : कराईकेला थाना में होली और ईद पर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अंकित कुमार के अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिप सदस्य बसंती पूर्ति, प्रमुख पीटर घनश्याम तियू और कराईकेला मुखिया गीता बानरा उपस्थित थे। थाना प्रभारी ने कहा कि लोग होली रंगों का पर्व है इसे शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। ऐसा किसी तरह का काम नहीं करें जिससे माहौल बिगड़े, कोई भी अशांति या अफवाह फैलाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान कहीं भी कोई घटना घटती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। पुलिस आपके साथ है उन्होंने कहा बाइक चलाने वाले गाड़ी के कागजात और हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाएं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में सभी लोगों से मतदान करने का आग्रह किया। मतदान करना हर एक नागरिक का कर्तव्य है। जिप सदस्य बसंती पूर्ति ने कहा कि होली पर्व शांति और खुशियों का त्यौहार है। लोग सभी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाते हैं। वैसे ही इस पर्व को मनाएं। उन्होंने लोगों से अपील किया की कराईकेला थाना क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना नहीं घाटे इस पर सभी लोग ध्यान दें। प्रमुख पीटर घनश्याम तियू ने कहा की हम सभी को सभी धर्मों का उनके पर्व त्यौहार का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा पर्व को शांतिपूर्वक और हर्षोल्लास के साथ मनाना है। इस अवसर पर थाना प्रभारी अंकित कुमार का जिप सदस्य बसंती पूर्ति, प्रमुख एवं मुखिया ने गुलदस्ता देकर और माला पहनाकर स्वागत किया।

Most Popular