शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई मैट्रिक व इंटरमीडिएट की पहले दिन की परीक्षा

मिरर मीडिया : मंगलवार से शुरू हुई मैट्रिक व इंटरमिडिएट परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह बज्रगृह – सह – जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि आज सभी परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा निर्धारित समय से शुरू हुई। किसी भी सेंटर से कदाचार करने या अन्य किसी प्रकार की शिकायतें प्राप्त नहीं हुई।

जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बताया कि आज जिले के 103 सेंटर पर वोकेशनल सब्जेक्ट्स (व्यावसायिक विषय) के लिए आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में 1023 छात्र उपस्थित हुए व 22 छात्र अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट के 88 सेंटरों में 971 छात्र उपस्थित रहे तथा 16 छात्र अनुपस्थित रहे।

परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सेंट एंथोनी स्कूल, अभय सुंदरी, बीएसएस महिला कॉलेज, झरिया गुजराती स्कूल तथा झरिया एकेडमी का भ्रमण किया।

परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा उड़नदस्ता सह गश्ती दल दंडाधिकारी भी अपने निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहे। परीक्षा समाप्ति के बाद उड़नदस्ता सह गश्ती दल दंडाधिकारियों ने परीक्षा केंद्र से ओएमआर शीट एवं उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट प्राप्त कर अपनी देखरेख एवं पुलिस अभिरक्षा में बज्रगृह सह जिला नियंत्रण कक्ष (राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद) में हस्तगत कराए।

बुधवार, 15 मार्च 2023, को मैट्रिक के लिए वाणिज्य / ग्रह विज्ञान तथा इंटरमिडिएट के लिए कंपलसरी कोर लैंग्वेज – आइए, हिन्दी ए, हिन्दी बी, मातृभाषा तथा इंग्लिश ए की परीक्षा होगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles