​पेंशनर्स ध्यान दें! मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान और केंद्र की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ज़रूरी है आधार सीडिंग, इस दिन लगेगा कैंप

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना और केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं के उन लाभार्थियों के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिनका भुगतान असफल रहा है। इसके अलावा झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के उन लाभार्थियों के लिए भी यह कैंप लगेगा जिनका भुगतान नॉन-डीबीटी के माध्यम से होता है।

​उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर, इस कैंप का उद्देश्य आधार सीडिंग की प्रक्रिया को पूरा करना है ताकि लाभार्थियों को समय पर और बिना किसी रुकावट के पेंशन मिल सके।

कैंप का विवरण:

  • तिथि: 26, 28, और 29 अगस्त 2025
  • स्थान: सभी प्रखंड कार्यालय परिसर और अंचल कार्यालय जमशेदपुर, मानगो व चाकुलिया।
  • कार्य: इन कैंपों में बैंक के प्रतिनिधि (Banking Correspondent) मौजूद रहेंगे। जो लाभार्थियों का आधार सीडिंग करेंगे।

​सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को इन कैंपों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उनसे कहा गया है कि वे कैंप की तारीखों के अनुसार पंचायतों का निर्धारण करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

​यह पहल उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो तकनीकी कारणों से अपनी पेंशन प्राप्त नहीं कर पा रहे थे, और इससे भुगतान प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता आएगी।

Share This Article