मिरर मीडिया : धनबाद कोर्ट परिषर में बुधवार को एक चोरी की घटना सामने आई। बता दें कि इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले युवक को धनबाद कोर्ट परिषर में मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथ लोगो ने पकड़ा है। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी।
हालांकि इसके बाद लोगो ने युवक को वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के सुपुर्द कर दिया गया। इधर युवक को पुलिस अपने कस्टडी में लेकर धनबाद थाने ले आई और मामले की जांच में जुट कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मामले की जानकारी देते हुए भुक्त भोगी और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पॉकेट में हाथ डालकर युवक मोबाइल चुराने का प्रयास कर रहा था जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है मोबाइल की कीमत 40 हजार रुपए की है