Homeधनबादझरिया और सिंदरी में बिजली की अव्यवस्था से जूझ रहे लोगों ने...

झरिया और सिंदरी में बिजली की अव्यवस्था से जूझ रहे लोगों ने बिजली जीएम से लगाई गुहार

मिरर मीडिया : झरिया और सिंदरी में बिजली की लचर व्यवस्था एवं बिजली संसाधन की कमी को लेकर जिटा के महासचिव राजीव शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने बिजली जीएम से लगाई गुहार। बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं लोगों ने सोमवार को बिजली जीएम के कार्यालय पहुंच झरिया एवं सिंदरी में बिजली की खराब व्यवस्था एवं बिजली संसाधन में कमी से बिजली जीएम को अवगत कराया।  बिजली जीएम से झरिया एवं सिंदरी क्षेत्र में जर्जर तार, पोल और ट्रांसफार्मर की अविलम्ब बदली की गुहार लगाई।

वही महासचिव राजीव शर्मा ने बताया कि पूर्व बिजली जीएम का यहां से तबादला हो गया हैं उनके समय में जो वादे किए गए थे इसको लेकर नए बिजली जीएम को अवगत कराया गया है। झरिया और सिंदरी में बिजली की स्थिति बहुत खराब है। झरिया में 22 घंटे बिजली नहीं रहती है। बिजली की समस्या में सुधार और आधारभूत संरचना में बदलाव को लेकर बिजली जीएम को अवगत कराया गया। ‌ झरिया में 5 किलोमीटर तक तार को बदलने को लेकर बात की कहीं गई थी उस पर भी अभी तक कोई काम नहीं कराया गया है। सिंदरी में नए ट्रांसफर लगाने की बात थी वह भी नहीं हुआ है। इन सारे मुद्दे पर बात की गई। बिजली जीएम नेआश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द इन सारे शिकायतो का निदान किया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular