जमशेदपुर : ट्रेन में रेल यात्री सुरक्षित सफर कर सके, इसको लेकर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस द्वारा सतर्कता जागरूता अभियान चलाया गया। विशेषकर ट्रेनों में तेजी से बढ़ते नशाखुरानी गिरोह की घटना को रोकने के लिए रेलवे पुलिस ने अभियान चलाया है। नशाखुरानी को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाली ट्रेनों पर आरपीएफ पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। आरपीएफ निरीक्षक के नेतृत्व में अधिकारियों और पुलिस जवानों ने नशाखुरानी से बचाव और यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा व अपराध को रोकने के लिए यात्रियों को जागरूक किया गया। वहीं रेल यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह के तौर तरीकों के बारे में आरपीएफ टीम के द्वारा माइक से एनाउंस कर जागरूक करने को लेकर रेलवे स्टेशन पर सतर्कता अभियान चलाया गया। लोगों को पोस्टर और बैनर के माध्यम से किस तरह से नशा खुरानी गिरोह से बचना है इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही आरपीएफ के अधिकारियों ने आम यात्री जो साधारण डिब्बे में सफर करते हैं उन्हें बताया कि वह किसी भी अनजान द्वारा दिए गए खाद्य पदार्थ को ना लें अपने सामानों की सुरक्षा करें। पिछले दिनों टाटानगर आरपीएफ पोस्ट, फ्लाइंग टीम और सीआईबी को नशा खुरानी गिरोह के एक शख्स मनोज मंडल को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली थी। उसके पास से नशीली दवाइयां बिस्किट वगैरह भी बरामद किए गए थे। इतना ही नहीं यात्रियों से लूटे गए मोबाइल फोन नगद भी बरामद हुए थे। ऐसी घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए आरपीएफ टाटानगर पोस्ट के आरपीएफ पदाधिकारी ललित कुमार टाटानगर रेलवे स्टेशन में लगातार यात्रियों को पोस्टर बैनर के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर रहे है।
लोगों को नशा खुरानी गिरोह से किया गया सतर्क, आरपीएफ ने टाटानगर स्टेशन में चलाया जागरूकता अभियान, बचाव की दी जानकारी
