देश में रिटेल महंगाई दर 4% से नीचे आने के बावजूद होली से ठीक पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, गुरुग्राम और चंडीगढ़ समेत कई शहरों में ईंधन के दाम बढ़े हैं, जबकि मुंबई में बड़ी राहत मिली है।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
✔ नई दिल्ली – पेट्रोल ₹94.77 (+5 पैसे), डीजल ₹87.67 (+5 पैसे)
✔ मुंबई – पेट्रोल ₹103.50 (-44 पैसे), डीजल ₹90.03 (-2.12 रुपए)
✔ चेन्नई – पेट्रोल ₹100.80 (+5 पैसे), डीजल ₹92.39 (+5 पैसे)
✔ कोलकाता – पेट्रोल ₹105.01 (+1.07 रुपए), डीजल ₹91.82 (+1.06 रुपए)
✔ बेंगलुरु – पेट्रोल ₹102.92 (+6 पैसे), डीजल ₹88.99 (+5 पैसे)
✔ चंडीगढ़ – पेट्रोल ₹94.30 (+6 पैसे), डीजल ₹82.45 (+5 पैसे)
✔ गुरुग्राम – पेट्रोल ₹95.25 (+6 पैसे), डीजल ₹88.10 (+5 पैसे)
✔ लखनऊ – पेट्रोल ₹94.69 (+4 पैसे), डीजल ₹87.81 (+5 पैसे)
✔ नोएडा – पेट्रोल ₹94.87 (+4 पैसे), डीजल ₹88.01 (+5 पैसे)
कोलकाता में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी, मुंबई में राहत
कोलकाता में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल 1.07 रुपए प्रति लीटर और डीजल 1.06 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 44 पैसे और डीजल 2.12 रुपए सस्ता हुआ है, जिससे स्थानीय उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।
कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट जारी है।
- ब्रेंट क्रूड 70.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
- अमेरिकी WTI क्रूड 67.52 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
बीते दो महीनों में कच्चे तेल की कीमतों में करीब 14% की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन इसके बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
क्या होली के बाद कीमतें और बढ़ेंगी?
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब सरकार ने महंगाई दर में गिरावट के आंकड़े जारी किए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और रुपये की मजबूती या कमजोरी के आधार पर आगे भी ईंधन के दाम प्रभावित हो सकते हैं।