Homeराज्यमहाराष्ट्रमहाराष्ट्र में पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 3 रुपये प्रति लीटर हुआ...

महाराष्ट्र में पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 3 रुपये प्रति लीटर हुआ सस्ता : सरकारी खजाने पर पड़ेगा 6,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार

मिरर मीडिया : महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की गठबंधन की सरकार ने आम आदमी को राहत देते हुए बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें की राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार ने आम आदमी को पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से छुटकारा दिलाते हुए पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 3 रुपये प्रति लीटर सस्ता किया है।

इस बाबत गुरुवार को राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने का फैसला हुआ है। मंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सीएम शिंदे ने संवाददाताओं को बताया कि इस फैसले से सरकारी खजाने पर 6,000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। सीएम शिंदे ने कहा कि इसे पहले केंद्र सरकार ने दो बार टैक्स कम किया था और राज्य सरकारों को कहा था कि वे भी ईंधन पर लगने वाले वैट में कटौती करें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular