Homeराज्यJamshedpur Newsप्लस टू की छात्रा की मौत, स्कूल में हुई थी बेहोश

प्लस टू की छात्रा की मौत, स्कूल में हुई थी बेहोश

जमशेदपुर : सीतारामडेरा आदिवासी प्लस 2 हाई स्कूल की एक छात्रा की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि स्कूल में चिप्स खाने के दौरान वह बेहोश हो गई थी। जिसके बाद स्कूल की ओर से उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। 14 साल की छात्रा कृतिका 9वीं की छात्रा थी। उसने शनिवार को स्कूल में चिप्स खाया था। चिप्स खाने के दौरान ही वह बेहोश हो गयी थी। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि कृतिका शनिवार को क्लास रूम में चिप्स खा रही थी। चिप्स खाते-खाते वह बेहोश हो गयी थी। इसके बाद शिक्षक उदित नारायण अपने दो शिक्षकों के साथ उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे थे। यहां पर डॉक्टरों ने छात्रा का इलाज किया गया लेकिन वह बच नहीं सकी।

Most Popular