Homeरेलवेपीएम मोदी ने रांची –पटना वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, झारखंडवासियों...

पीएम मोदी ने रांची –पटना वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, झारखंडवासियों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

मिरर मीडिया: झारखंडवासियों का इंतजार हुआ ख़त्म। मंगलवार को प्रधाममंत्री नरेद्र मोदी ने रांची –पटना वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए किया । इस दौरान रांची रेलवे स्टेशन पर प्रशासन की ओर से राज्यपाल , मुख्यमंत्री , केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री , सांसद, विधायक समेत कई अफ़सर मौजूद रहें।
इस मौके पर रांची स्टेशन को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया गया। चारो तरफ़ वंदे भारत ट्रेन और प्रधनमंत्री के कटआउट लगाए गए । वहीं इस समारोह में भाग लेने दक्षिण –पूर्व रेलवे के अधिकारियों के अलावा मध्य –पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे।
बता दे कि वंदे भारत ट्रेन रांची से प्रस्थान कर नवनिर्मित रेल लाइन नामकुम टाटीसिलवे होते हुए मेसरा, बरकाकाना ,हजारीबाग, कोडरमा व गया होते हुए पटना पहुंचेगी।

वहीं राज्यपाल सी.पी राधाकृष्ण ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हुए कहा कि “आज हमारे परम आदरणीय माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी ने 5 नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन कर उन्हे हरी झंडी दिखाई, जिससे झारखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, बिहार और गोवा में कनेक्टिविटी में सुधार होगा। मुझे आज रांची से पटना तक वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों और छात्रों से मिलने और बातचीत करने का महान अवसर मिला और उन्हें शुभकामनाएं दीं।”

Most Popular