Bihar: प्रतिबंधों के नाम पर धमकाने चले थे ट्रंप, इशारों-इशारों में पीएम मोदी ने दिया कड़ा संदेश

Neelam
By Neelam
3 Min Read

भारत पर ट्रंप की धमकियों का कोई असर नहीं होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये साफ कर दिया है। पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को सीधा संदेश दिया है कि अमेरिका जितना भी टैरिफ बढ़ा ले, लेकिन भारत किसी देश के आगे झुकने वाला नहीं है। पीएम ने कहा कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा।

देश के लिए कीमत चुकाने को तैयार हूं-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशु पालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशु पालकों के लिए आज भारत तैयार है।

किसानों की ताकत को देश की प्रगति का आधार-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की ताकत को देश की प्रगति का आधार माना है। इसलिए बीते वर्षों में जो नीतियां बनी, उनमें सिर्फ मदद नहीं थी, किसानों में भरोसा बढ़ाने का प्रयास भी था। पीएम किसान सम्मान निधि से मिलने वाली सीधी सहायता ने छोटे किसानों को आत्मबल दिया है। पीएम फसल बीमा योजना ने किसानों को जोखिम से सुरक्षा दी है।

अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया

बता दें कि अमेरिका से बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच पीएम मोदी ने ये बयान दिया है। ये बयान यह दर्शाता है कि भारत अपने और अपने नागरिकों की हित की रक्षा के लिए कड़े फैसले उठा सकता है। बता दें कि अमेरिका की तरफ से भारी टैरिफ (7 अगस्त से 25 फीसदी लागू हो गया है, अतिरिक्त 25 फीसदी 27 अगस्त से लागू होगा) लगाए जाने को भारत ने अनुचित बताया है और कहा है कि इससे भारतीय किसानों को नुकसान पहुंचेगा। ऐसे माहौल में पीएम मोदी का यह बयान किसानों के हितों को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Share This Article