Homeदेशवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए PM मोदी ने 51 हजार युवाओं को सौंपा...

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए PM मोदी ने 51 हजार युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, बोलें भारत सरकार के कर्मचारी के तौर पर निभाने हैं बड़े दायित्व

देश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया।

इस दौरान पीएम मोदी युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि आज 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया है। मैं आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। भारत सरकार के कर्मचारी के तौर पर आप सभी को बड़े-बड़े दायित्व निभाना है। आप जिस भी क्षेत्र और पद पर रहें आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता देशवासियों के जीवन को आसान बनाना होनी चाहिए।

बता दें कि देशभर के 37 स्थानों पर रोजगार मिले का आयोजित किया गया था। इस पहल का समर्थन करने वाले केन्द्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केन्द्र-शासित प्रदेशों में भर्तियां की जा रही हैं। देश भर से चुने गए नए कर्मचारी सरकार के राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, वित्तीय सेवाएं विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और श्रम और रोजगार मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों में योगदान करेंगे।

दअरसल,यह रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की पीएम मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। इस रोजगार मेले से आगे और रोजगार सृजित करने की दिशा में एक उत्प्रेरक के तौर पर काम करने और युवाओं को अपना सशक्तिकरण करने और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान किए जाने की उम्मीद है।

Most Popular