Homeदेशपूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि,...

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोलें उनकी राजनीतिक कौशल और बौद्धिकता ने हमारे देश को दिशा देने में निभाई अहम भूमिका

देश: पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

सोशल मीडिया हैंडस एक्स पर पीएम मोदी ने प्रणब मुखर्जी को याद करते हुए लिखा कि श्री प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। उनकी राजनीतिक कौशल और बौद्धिकता ने हमारे देश को दिशा देने में अहम भूमिका निभाई है। उनकी अंतर्दृष्टि और नेतृत्व अमूल्य था। व्यक्तिगत रूप से हमारी बातचीत हमेशा समृद्ध रही है। उनका ज्ञान प्रगति की दिशा में हमेशा एक मार्गदर्शक के तौर पर होगा।

मालूम हो कि प्रणब मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य पर आज उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी एक किताब का विमोचन करने वाली हैं। अपने पिता की जिंदगी पर लिखी किताब “इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स” का वो आज विमोचन करने वाली हैं। इस किताब को लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। दरअसल, इस किताब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कई घटनाक्रमों का जिक्र है।

इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ शीर्षक से लिखी इस पुस्तक में शर्मिष्ठा ने उल्लेख किया है कि बाबा (प्रणब) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर उनसे अपने विचार साझा किए। वह मानते थे- ‘इंदिरा गांधी के बाद नरेन्द्र मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनमें जनता की नब्ज जल्द और सटीक समझने की क्षमता है।’

Most Popular