Homeराज्यउत्तरप्रदेशअपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी : हवाई अड्डे पर राज्यपाल...

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी : हवाई अड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन, सीएम योगी ने किया स्वागत

MIRROR MEDIA : कई सारी योजनाओं की सौगात देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर पहले ही वाराणसी पहुंचे जहां हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 2 बजे बीएचयू के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का निरीक्षण करेंगे. पीएम मोदी कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों और चिकित्सा पेशेवरों के साथ मुलाकात भी करेंगे. आज करीब दोपहर 12:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी इंटरनेशनल को ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर – रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण जापानी सहायता से किया गया है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी बीएचयू में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक बहुस्तरीय पार्किंग, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए रो-रो नौकाओं और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर तीन लेन वाले फ्लाईओवर पुल समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन करेंगे.

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular