प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले बिहार के गयाजी पहुंचेंगे और वहां विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएम शुक्रवार को कुल 11735 करडो़ रुपये की लागत की 6 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। दोपहर बाद 1:30 बजे पीएम मोदी बेगूसराय में औंटा-सिमरिया गंगा पुल (एनएच-31) का दौरा करेंगे। पीएम मोदी मुजफ्फरपुर में बहुप्रतिक्षित होमी भाभा कैंसर अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे शाम 4:15 बजे कोलकाता रवना होंगे।

13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी आज गयाजी और बेगूसराय के दौरे पर रहेंगे। बोधगया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में वे आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य में लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसके बाद 15 मिनट के लिए वे बेगूसराय जिले में भी जाएंगे और औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल का उद्घाटन करेंगे।
पीएम आवास के लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे मोदी
गयाजी में पीएम मोदी 1257 करोड़ रुपये की लागत वालीं 8 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें विभिन्न शहरों में सीवरेज ट्रीटमेंट और अन्य बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी गयाजी मेंप्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 12,000 और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत 4,260 लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराएंगे। प्रधानमंत्री की ओर से प्रतीकात्मक रूप से समारोह में कुछ लाभार्थियों को नए घरों की चाबियां सौंपी जाएगी।
पीएम मोदी देंगे देश के सबसे चौड़े पुल की सौगात
बिहार दौरे के दौरान पीएम मोदी उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर 8.15 किलोमीटर लंबा यह पुल निर्माण का उत्कृष्ट नमूना है। इसमें गंगा नदी पर 1.86 किलोमीटर लंबा 6-लेन का पुल भी शामिल है। 34 मीटर चौड़ाई वाले देश के इस सबसे चौड़े पुल के निर्माण पर 1,870 करोड़ की लागत आई है।पुल पर आवाजाही शुरू होने से चार राज्यों असम, बंगाल और झारखंड के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। बिहार के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।