लगातार 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे PM मोदी : देखें पूरा तय कार्यक्रम की सूची
1 min read
मिरर मीडिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी मंगलवार को लगातार 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जो अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले लाल किले से उनका आखिरी संबोधन होगा। प्रधानमंत्री मोदी इस वार्षिक कार्यक्रम का उपयोग अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने, प्रमुख योजनाओं का अनावरण करने और देश के लिए अपना भावी दृष्टिकोण रखने के लिए करते रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री 2014 के बाद से विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास की रुपरेखा सबके सामने रख सकते हैं और आने वाले वर्षों के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित कर सकते हैं, जैसा कि उन्होंने पिछले संबोधनों में भी किया है। प्रधानमंत्री के संबोधनों के राजनीतिक निहितार्थ भी निकाले जाते रहे हैं, ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार के उनके संबोधन में भी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोई न कोई राजनीतिक संदेश भी हो सकता है।
ये रहा आज का पूरा कार्यक्रम
👉🏻 सुबह 6.55 बजे- रक्षा सचिव पहुंचेंगे।
👉🏻 सुबह 6.56 से 7 बजे- सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख पहुंचेंगे।
👉🏻 सुबह 7.06 बजेः पीएम मोदी राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
👉🏻 सुबह 7.08 बजेः रक्षा राज्यमंत्री पहुंचेंगे।
👉🏻 सुबह 7.11 बजेः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचेंगे।
👉🏻 सुबह 7.18 बजेः पीएम मोदी का लाल किले पर आगमन और फिर पीएम को ट्राई-सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
👉🏻 सुबह 7.30 बजेः पीएम मोदी ध्वजारोहण करेंगे। गार्ड्स नेशनल सैल्यूट देंगे। बैंड राष्ट्रगान बजाएगा। इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।
👉🏻 सुबह 7.33 बजेः पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे।