मिरर मीडिया : 23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया, उस दिन को अब National Space Day के रूप में मनाया जाएगा। वहीं वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चांद पर जिस जगह लैंडर उतरा था, उस प्वाइंट को अब शिव शक्ति के नाम से जाना जाएगा।
आगे पीएम मोदी ने ISRO के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा-‘ये आज का भारत है…निर्भीक और जुझारु….हम वहां पहुंचे जहां कोई नहीं पहुंचा था…हमने वो किया जो पहले कभी किसी ने नहीं किया।
एक समय था जब हमारी गिनती Third Row में होती थी। आज ट्रेड से लेकर technology तक, भारत की गिनती पहली पंक्ति यानी ‘First Row’ में खड़े देशों में हो रही है।
‘Third row’ से ‘First row’ तक की इस यात्रा में हमारे ‘ISRO’ जैसे संस्थानों ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।