
देश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पलसमुद्रम में नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नारकोटिक्स के नए परिसर का उद्घाटन किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर, और नारकोटिक्स अकादमी के इस नए परिसर के लिए सभी को बधाई देता हूं। जो इस श्री सत्य साईं जिले में बना है, वह विशेष है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि एनएसीआईएन की भूमिका देश को एक आधुनिक इकोसिस्टम देने की है। एक ऐसा इकोसिस्टम जो देश में व्यापार को आसान बना सके, जो भारत को वैश्विक व्यापार का अहम पार्टनर बनाने के लिए मैत्रीपूर्ण माहौल बना सके, जो टैक्स, सीमा शुल्क, नशीले पदार्थ, जैसे विषयों के माध्यम से देश में व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा दें।
साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अतीत में हमारे यहां प्रोजेक्ट्स को अटकाने, लटकाने और भटकाने की प्रवृत्ति रही है, जिस कारण से देश को बहुत नुकसान हुआ है। बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार ने लागत का ध्यान रखा है और योजनाओं को समय पर पूरा करने पर जोर दिया है।