Homeजमशेदपुरलगातार बारिश के कारण PM मोदी का जमेशदपुर में निर्धारित रोड शो...

लगातार बारिश के कारण PM मोदी का जमेशदपुर में निर्धारित रोड शो का कार्यक्रम रद्द

Jharkhand के जमशेदपुर से 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल रोड शो को रद्द कर दिया गया है। झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने X पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया है कि जमशेदपुर में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के जमेशदपुर के कार्यक्रमों में शामिल रोड शो का कार्यक्रम फ़िलहाल रद्द कर दिया गया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर में जनसभा से पहले रोड शो का कार्यक्रम था। पीएम मोदी बिष्टुपुर वोल्टाज बिल्डिंग से गोपाल मैदान मोड़ तक करीब एक किलोमीटर का रोड शो कार्यक्रम करने वाले थे लिहाजा भारी बारिश को देखते हुए इसे रद्द कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जमशेदपुर से 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे।

प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे टाटानगर जंक्शन पर छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, बरहमपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा मार्गों पर संपर्क सुविधाओं में सुधार करेंगी। पीएम मोदी 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाइ-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular