बिहार के दरभंगा में हाल ही में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां को गालियां दी गईं। इस अपमान पर अब पीएम मोदी का दर्द सामने आया है।
प्रधानमंत्री ने बिहार की महिलाओं को संबोधित करते हुए भावुक होकर कहा कि कांग्रेस और राजद के मंच से उनकी मां को भद्दी गालियां दी गईं। यह सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां-बहन और बेटियों का अपमान है।
बिहार की महिलाओं से सीधा संवाद
प्रधानमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी बिहार की महिलाओं के लिए सहकारिता का डिजिटल उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने किफायती ब्याज दरों पर महिलाओं को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की योजना की शुरुआत की।
कार्यक्रम में संबोधन के दौरान ही उन्होंने दरभंगा की घटना का जिक्र किया और मां को दी गई गालियों पर अपनी पीड़ा साझा की।
“मां ही संसार है, मां ही स्वाभिमान है”
पीएम मोदी ने कहा—
“मां ही तो हमारा संसार होती है… मां ही हमारा स्वाभिमान होती है। इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ… उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं… ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, ये देश की हर मां-बहन-बेटी का अपमान है।”
उन्होंने भोजपुरी में भी कहा—
“बिहार में माई के स्थान देवता-पित्तर से ऊपर होला।”
पीएम मोदी हुए भावुक
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी मां ने गरीबी देखी थी, लेकिन उन्होंने हमेशा उन्हें देश सेवा के लिए प्रेरित किया।
“मुझे मां भारती की सेवा करनी थी… इसलिए मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था। उस मां के आशीर्वाद से मैं देश की सेवा के रास्ते पर निकला।”
पीएम ने आगे कहा कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं। वह सौ वर्ष की आयु में देहत्याग कर चुकीं, उनका राजनीति से कोई लेना-देना भी नहीं था, फिर भी कांग्रेस-राजद के मंच से उन्हें गालियां दी गईं।
“बिहार की जनता ने भी पीड़ा महसूस की”
पीएम मोदी ने कहा कि इस अपमान से केवल उन्हें ही नहीं, बल्कि बिहार की जनता को भी गहरा आघात पहुंचा है।
“मुझे पता है कि आप सबको भी बिहार की हर मां को यह देख-सुनकर कितना बुरा लगा है। जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ बिहार के लोगों को भी है।”

