INDI गठबंधन के नेता चुप क्यूं हैं
मिरर मीडिया : बिहार विधानसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनगणना चर्चा के दौरान प्रजनन दर पर बोलते हुए शब्दों की मर्यादा को पार कर गए और सेक्स पर बोलते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर बैठे जिसकी सभी तरफ आलोचना की जा रही है। वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जबरदस्त हमला किया है। उन्होंने कहा कल विधानसभा के अंदर महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्हें शर्म नहीं है। INDI गठबंधन के किसी भी नेता ने इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा। इस बयान पर विपक्षी गठबंधन के नेता क्यों चुप हैं? जो लोग महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं, क्या वे आपके लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं?
बता दें कि मध्य प्रदेश के गुना में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा विधानसभा में माताएँ और बहनें भी मौजूद थीं। इंडी गठबंधन के नेता ने विधानसभा के अंदर ऐसी भाषा में गंदी बातें कीं। कोई शर्म नहीं है उनको। इंडी गठबंधन का कोई भी नेता उनके खिलाफ कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ है। माता-बहनों की इज्जत ये लोग कैसे कर सकते हैं। कैसा दुर्भाग्य आया देश का। कितना नीचे गिरोगे। दुनिया में देश को नीचा गिराओगे।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने 7 नवम्बर 2023 को पहले बिहार विधानसभा और फिर विधानपरिषद में महिलाओं की शिक्षा और उसके जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बयान दिया था।
हालांकि अब उन्होंने मीडिया के सामने इन बयानों पर माफी माँग ली है। इससे पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनका यह कहते हुए बचाव किया था कि वह सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे। इसके विषय में बात होने पर लोग शर्माते हैं।