साइबर क्राइम में संलिप्त देवघर से 7 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : गूगल ऐड के जरिए फ्रॉड की घटना को देते थें अंजाम
1 min read
मिरर मीडिया : साइबर क्राइम में संलिप्त देवघर के सारठ थाना क्षेत्र और करौं थाना क्षेत्र से 7 साइबर अपराधियों को देवघर साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल फोन, 17 फर्जी सिम कार्ड, 1 लाख 1500 रुपये, एक बुलेट गाड़ी बरामद किए हैं।
बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार साइबर अपराधी गूगल ऐड के जरिए फ्रॉड किया करते थे। यह कस्टमर का नंबर लेकर उन्हें जल्दी लोन दिलाने सहित तरह-तरह के प्रलोभन देकर इनसे साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे।
इसके साथ हो साइबर अपराधी फर्जी सिम का इस्तेमाल कर फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बन कर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे।