जमशेदपुर। साइबर ठगी में संलिप्त साकची पीएनबी बैंक के शाखा प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 13 मार्च को फर्जी चेक के माध्यम से 19 लाख रुपये की निकासी के मामले में साइबर पुलिस ने बुधवार को साकची पंजाब नेश्नल बैंक के शाखा प्रबंधक किर्तीचद्र खालको को गिरफ्तार कर जेल भेजा। घटना के ठीक दूसरे दिन ही पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी बैंक प्रबंधन को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ में पुलिस को यह साफ हो गया कि मामले में शाखा प्रबंधक की मिलीभगत है.। इसके बाद उसके खिलाफ साइबर पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुये गिरफ्तार करके जेल भेजा है. गोलमुरी निवासी के खाते से निकाले गये थे 18.90 लाख गोलमुरी थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी के रहने वाले कुलदीप कौर और भगवंत सिंह के पंजाब नेशनल बैंक के संयुक्त खाते से 18.90 लाख की अवैध रूप से निकासी कर ली गयी थी. इसके लिये फर्जी चेक का सहारा लिया गया था. नियमतः दो लाख से ज्यादा की रकम होने पर खाता धारक को फोन करने की भी जरूरत पड़ती है, लेकिन यहां पर इस तरह के किसी नियम का भी पालन नहीं किया गया था। एसबीआई गाजियाबाद में ट्रांसफर किये गये रुपये को गाजियाबाज के एसबीआइ में ट्रांसफर किये गये थे। . इसके अलावा पटना एक्जीबिशन रोड पर स्थित एसबीआइ में भी ट्रांसफर किये गये थे। पूरे मामले में पुलिस टीम गाजियाबाद गयी हुई थी और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया। इसके बाद ही पीएनबी के शाखा प्रबंधक को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में बैंक प्रबंधक को भी आरोपी बनाया गया था।