डिजिटल डेस्क । धनबाद : धनबाद में कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची पुलिस, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने धनबाद व्यवहार न्यायालय परिसर से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा:
पुलिस अधीक्षक (नगर) अजीत कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम शनिवार को धनबाद व्यवहार न्यायालय पहुंची जहां सुरक्षा व्यवस्था का ऑडिट किया गया। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियो ने न्यायालय परिसर, कोर्ट हाजत, कोर्ट परिसर से जेल की ओर जाने वाली सड़क, न्यायालय परिसर की इंट्री व निकासी गेट, चहारदीवारी की ऊंचाई आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान वहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के अतिरिक्त मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी, वाहन जांच, आगंतुकों की तलाशी संबंधित व्यवस्था की गहनता से ऑडिट किया। जांच टीम ने सुरक्षा से जुड़े तमाम बिंदुओं पर गहराई से पड़ताल की। व्यवहार न्यायालय परिसर की सुरक्षा से जुड़े मसलों पर समेकित ऑडिट रिपोर्ट जांच टीम द्वारा जल्द ही वरीय पुलिस अधीक्षक को सौंपी जाएगी।

न्यायालय परिसर की सुरक्षा ऑडिट करने पहुंची टीम में पुलिस अधीक्षक (नगर) अजीत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2) संदीप कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 1) शंकर कामती व पुलिस निरीक्षक आशुतोष शामिल थे।