खनिज संपदाओं की चोरी के ख़िलाफ पुलिस की बढ़ती दबिश : हीरापुर हटिया से तीन बालू लदे तीन वाहन को किया जब्त
1 min read
मिरर मीडिया : बुधवार को जहाँ एसडीएम प्रेम तिवारी ने राजगंज में 10 कोयला लदे अवैध ट्रक को पकड़ा, वही गुरुवार को हीरापुर हटिया से तीन अवैध बालू लदे 407 वाहनों को भी पकड़ धनबाद थाना के सुपुर्द कर दिया। बता दें कि इन वाहनो के उचित कागजात नहीं होने पर सभी वाहन मालिक और चालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए वाहन संख्या JH 02A 5551,JH 10J 2220 एवं JH 10AA 0875 में करीब 300सिएफ्टी बालू लोड है।

बता दें कि खनिज संपदाओं की चोरी रोकने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन भी कागि सक्रिय हो गई है एसडीम प्रेम तिवारी खुद औचक निरीक्षण और छापामारी में निकल जा रहे हैं।

जिला प्रशासन द्वारा हुई इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वही लगातार हो रहे कोयला चोरी और बालू के अवैध उठाव पर रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन धरपकड़ में लगी हुई है।
गौरतलब है कि बिना वैध चालान के अवैध बालू लदी दर्जनों गाड़ियां सुबह सुबह हीरापुर से एसडीएम आवास तक लगी रहती है किसी के पास चालान भी नहीं रहता है लगातार इसकी शिकायत एसडीएम को मिल रही थी जिसके बाद एसडीएम ने जांच के क्रम में तीन गाड़ियों को पकड़ा और प्राथमिकी दर्ज करवाई वहीं एसडीएम ने अवैध कारोबार करने वालों को हिदायत भी दी है ।
पूरे मामले पर एसडीएम प्रेम तिवारी ने बताया कि अवैध खनन और खनिज संपदाओं की चोरी की शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को हीरापुर इलाके से तीन बालू लदे वाहन और राजगंज से 10 कोयला लदे वाहन को पकड़ा गया है। सभी वाहन चालकों और मालिको के उपर विधिसम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं वही कोयले के अवैध कारोबार किसके द्वारा की जा रही थी इसकी जांच की जा रही है चिन्हित कर सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी
जिस तरह से अवैध कोयला और बालू के खिलाफ़ जिला प्रशासन द्वारा करवाई की जा रही है ऐसे में आने वाले समय में खनिज संपदाओ की हो रही चोरी पर अंकुश लगने के आसार हैं हालांकि इस प्रकार के जांच और छापेमारी से इस पर कितना अंकुश लग पता है यह देखना समय बताएगा।