मिरर मीडिया : धनबाद के निरसा थाना अंतर्गत चापापुर कोलियरी के गोदाम में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसका पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। बता दें कि घटना के बाद दो अलग अलग कांडो में प्राथमिकी दर्ज किया गया था जिसके अनुसन्धान के लिए गठित टीम ने उक्त कांड में संलिप्त 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है छानबीन के क्रम में 4 जिंदा बम, चापापुर कोलियरी से लूटी गई सामग्री एवं एक बाइक को बरामद किया है।

अपराधियों में श्याम लाल मुर्मू, राजू कुमार स्वर्णकार एवं देवराज प्रसाद वर्णवाल शामिल है
वहीं पूछताछ के क्रम में उक्त अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है। जिसमें लूटपाट के बाद वापस जाने के क्रम में एक कोलियरी निवासी के विरोध करने पर बम फेंक कर जख़्मी कर दिया था।
गौरतलब है कि 14 अक्टूबर की रात्रि को निरसा थाना अंतर्गत चापापुर कोलियरी कार्यालय के गोदाम में 3 अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। कार्यालय के गोदाम में तैनात सुरक्षाकार्मियों को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए काफी मात्रा में केबल तार व अन्य सामान की लूटपाट किया गया था।