पुलिस को मिली बड़ी सफलता, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के जोनल कमांडर संतोष कंडूलना को एके-47 के साथ धर दबोचा

Anupam Kumar
1 Min Read

चाईबासा। चाईबासा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली हैं। पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ 48 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी सफलता मिली। शुक्रवार को पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफ आई के जोनल कमांडर संतोष कंडूलना को एके-47 के साथ धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम को गुप्त असूचना मिली की प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के जोनल कमांडर संतोष कुंडूलना बंदगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सोगा में अपने ससुराल में आया हुआ है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा बंदगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोगा स्थित क्रियावादी के ससुराल स्थित घर एवं आसपास को एसओपी का पालन करते हुए घेराबंदी किया गया। घेराबंदी के क्रम में एक संदीर्घा व्यक्ति को एक घर के पिछले दरवाजे से फायरिंग करते हुए निकलकर जंगल की ओर भागने लगा। इसी क्रम में पुलिस बल के तरफ से घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बदगांव थाना अंतर्गत भादवि आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए के सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज की गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *