रिटेल मर्चेंट एसोसिएशन ने मांगा साकची से अधिक प्रतिनिधित्व, सैरात बाजार से दो-दो प्रतिनिधियों को कमेटी में शामिल

जमशेदपुर। रिटेल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन साकची ने दुकानों का किराया पुनः निर्धारण करने के लिए बनी कमेटी में उपायुक्त से कंपनी बिल्ट शॉप के दुकानदारों को भी प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। एसोसिएशन की ओर से शनिवार को इस मसले पर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उनका ध्यान इस बात की ओर आकृष्ट किया गया है कि 10 सैरात बाजार से दो-दो प्रतिनिधियों को कमेटी में शामिल किया गया है। परंतु साकची बाजार से जिन दो प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है, वह पार्टी बिल्ड दुकानदार हैं। एसोसिएशन का तर्क है कि चूंकि 10 सैरात बाजार की जितनी दुकानें हैं, उसका आधा लगभग केवल साकची बाजार में है। इसलिए साकची बाजार के दुकानदारों का प्रतिनिधित्व अधिक होना चाहिए, ताकि वह कंपनी बिल्ड और पार्टी बिल्ड बिल्ट दोनों की बातों को कमेटी में रख सकें। और इसके बाद जो किराया निर्धारित हो, वह सभी को मान्य हो। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एसोसिएशन के महासचिव संदीप वर्मन ने किया प्रतिनिधिमंडल में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव मानव केडिया भी शामिल थे।

Latest Articles