Homeराज्यउत्तरप्रदेशशुक्रवार को जुमे की नमाज : झारखंड से यूपी तक पुलिस ने...

शुक्रवार को जुमे की नमाज : झारखंड से यूपी तक पुलिस ने चौकसी और सुरक्षा बढ़ाई आज

मिरर मीडिया : बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पत्थरबाजी और हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए झारखंड और यूपी सहित देश में अन्य संवेदनशील मस्जिदों के आसपास पुलिसबलों की चौकसी बढ़ा दी गई है। लिहाजा रांची पुलिस ने अब भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के संवेदनशील इलाकों की बैरिकेडिंग की गई है। ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों या भीड़ को उस रास्ते में आने-जाने से रोका जा सके। वहीं भारी पैमाने पर फोर्सेज की भी तैनाती की गई है। इसके साथ ही RAF की भी तैनाती की गई है।

इस बाबत रांची पुलिस तमाम एहतियात के तौर पर
आसपास पास के जिलों से भी वाटर कैनन मंगाया गया है। रबर की गोलियां और टियर गैस सहित अन्य इंतजाम भी किये गये हैं। वही किसी भी आपत्तिस्थिति से निबटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। हालांकि शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए बुधवार को शांति समिति की बैठक भी की गई। वहीं लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई है।

वहीं इसके इतर यूपी पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। यहाँ सख्त चेतावनी जारी की कि जिसने भी कानून हाथ में लेने की कोशिश की, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे आरोपियों पर केस दर्ज होने के साथ ही उन पर हर्जाना और अवैध संपत्ति की जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस ने सभी लोगों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।

गाजियाबाद जिले में पुलिस ने जवानों के साथ ही बुलडोजर लेकर शहर में मार्च किया। पुलिस के मुताबिक यह उन दंगाइयों के लिए चेतावनी थी कि अगर उन्होंने हिंसा की तो उनके खिलाफ किस तरह का एक्शन हो सकता है। जबकि पुलिस ने गुरुवार को बलवा ड्रिल का रिहर्सल किया गया। जिसमें दंगाइयों को रोकने के लिए  एंटी-रॉयट गन, आंसू गैस, चिली बम, रबर बुलेट, प्लास्टिक पैलेट जैसे गैर-घातक हथियारों का इस्तेमाल करना सिखाया गया. ड्रिल के बाद उसके बाद एसपी अभिनदंन की लीडरशिप में पुलिस फोर्स ने कई जगहों पर पैदल मार्च किया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular