में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद से पुलिस एक्शन मोड में है। आरोपियों की धरपकड़ के बीच एक आरोपी का एनकांउठ हो गया है। पटना पुलिस और एसटीएफ ने शूटर को हथियार पहुंचाने वाले आरोपी का एनकाउंटर कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों की धरपकड़ के बीच एसआईटी और एसटीएफ की टीम ने हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा था। उसने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उस पर फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई। इससे पहले पुलिस ने शूटर उमेश उर्फ विजय को गिरफ्तार किया था।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी विकास उर्फ राजा हथियारों की अवैध बिक्री करता है। पुलिस इसी सिलसिले में विकास के ठिकाने पर छापेमारी के लिए पहुंची थी। माल सलामी इलाके में पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करने गई थी। पुलिस को देखते ही विकास उर्फ राजा ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद से पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई में राजा मारा गया।
शूटर उमेश से मिली लीड के बाद छापा
इससे पहले सोमवार देर शाम को पटना पुलिस ने छापेमारी कर गोपाल खेमका हत्याकांड के शूटर उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी पटना सिटी के माल सलामी का रहने वाला है। इस पर गोपाल खेमका की हत्या का आरोप है। इससे ही पूछताछ के आधार पर पटना पुलिस को बड़ी लीड मिली। इसके बाद विकास के ठिकाने पटना पुलिस की टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती थी। लेकिन, पुलिस टीम को देखते ही विकास ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
सुपारी देने अशोक साव की कब होगी गिरप्तारी?
इधर, शूटर उमेश कुमार उर्फ विजय से पूछताछ के बाद पता चला कि हत्या की सुपारी देने वाला व्यक्ति नालंदा का रहने वाला अशोक साव है जो अभी पुलिस की चंगुल से फरार है। पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर ही मारी गई गोली
शनिवार की रात 11:30 बजे के करीब राज्य के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की उनके आवास के गेट पर ही गोली मार करके हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद से पूरे राज्य में सनसनी फैल गई थी। हत्याकांड के बाद से पुलिस लगातार एक्शन मोड में है।