मिरर मीडिया :गुप्त सुचना के आधार पर SOG टीम ने निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतुलिया स्थित श्याम ट्रेडर्स नामक कोक प्लांट में छापेमारी की छापेमारी की भनक लगते ही अँधेरे का फायदा उठाकर प्लांट के अंदर से सभी लोग भाग खड़े हुए। हालांकि छापेमारी में अब तक क्या क्या हाथ लगे है इसकी अभी तक आधिकारिक पुस्टि नहीं की गयी है।
जानकारी के अनुसार श्याम ट्रेडर्स में बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का खेल होने की सूचना पर छापेमारी की गई है एमपीएल में जाने वाले जो हाइवा कोयला लेकर जाता है उसे उक्त भट्ठे में खपा दिया जाता है और उसके बदले डस्ट एवं रिजेक्टेड कोयला वापस हाइवा में भरकर भेज दिया जाता है हालांकि इसमे कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन जीटी रोड में स्थित कई ऐसे कोक भटे हैं जहां अवैध कोयले की खरीद बिक्री जाती है