Homeधनबादवासेपुर फायरिंग मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, एक दर्जन से...

वासेपुर फायरिंग मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, एक दर्जन से अधिक युवकों को किया गिरफ़्तार

मिरर मीडिया : वासेपुर के मछली व रियल एस्टेट कारोबारी रसीद महाजन और अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मोहम्मद सलीम के घर रंगदारी वसूलने व फायरिंग करने के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने वासेपुर के अलग –अलग इलाकों के लगभग एक दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में ले लिया। हालांकि अभी पुलिस ने इनके नाम नही बताए।
बता दे कि इस मामले में पुलिस ने मखदुमी रोड, नबीनगर,लाला टोला सहित वासेपुर के कई मोहल्लों के लड़को गिरफ्तार किया है। जिसमें से कुछ युवकों की उम्र 17 से 18 वर्ष बताई जा रही है। अभी फिलहाल पुलिस गिरफ़्तार किए गए युवकों से पूछताछ करने में लगी है ।
वहीं बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात पांडे का मानना है कि इन लोगों का संबंध प्रिंस खान से है l इन लोगो ने किन –किन कांड में अपनी भूमिका निभाई हैं, इसकी जांच चल रही है ।
ज्ञातव्य है कि व्यापारी रसीद महाजन व मोहम्मद सलीम के घर पर आधी रात फायरिंग की गई थी।
घटना का पूरा मामला सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है। पुलिस उसी आधार पर युवकों को गिरफ़्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों को माने तो शूटर लगभग चिन्हित हो गए है, बस उनका कबूलनामा बाकि है।

Most Popular