मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) कमलाकांत गुप्ता ने 29 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक जिले के पिकनिक स्पॉट पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है।
29 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक मैथन डैम के गोगना छठ घाट, स्पोर्ट्स हॉस्टल, कालीपहाड़ी चौक, बोट घाट एवं मिलेनियम पार्क, तोपचांची में मंदिर के सामने, तोपचांची झील, लीची बगान, आम बगीचा, भटिंडा फॉल के प्रवेश द्वार, माटीगढ़ डैम, माटीगढ़ और चिटाही धाम राम राज मंदिर, टुण्डू में दंडाधिकारी के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रहेंगे।