HomeUncategorizedझारखंड में राजनीति का चढ़ा पारा : बाबूलाल मरांडी ने ED अभियुक्त...

झारखंड में राजनीति का चढ़ा पारा : बाबूलाल मरांडी ने ED अभियुक्त विशाल चौधरी के ऑफिस में फाइलें साइन करने का CM के प्रधान सचिव पर लगाया गंभीर आरोप : कि हटाने की मांग, देखें वीडियो….

मिरर मीडिया : झारखंड की राजनीति में इस समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है। भ्रष्टाचार को लेकर कई अधिकारी गिरफ्त में है जबकि कई सफेदपोश ED की रडार पर आ चुके हैं। इसी क्रम में फिर एक बार भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राजीव अरुण एक्का पर गंभीर आरोप लगाते हुए राजनीति का पारा चढ़ा दिया है साथ ही सत्ता पक्ष की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

बता दें कि बाबूलाल मरांडी ने एक वीडियो क्लिप जारी करते हुए भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ईडी के अभियुक्त विशाल चौधारी के अरगोड़ा चौक स्थित कार्यालय में जा कर फाइलें निपटाते हुए पेपर साइन कर रहे है। वहीं वीडियो की माने तो दिख रही महिला कोई सरकारी अधिकारी नहीं बल्कि विशाल चौधरी की प्राइवेट कर्मचारी है।

जबकि बगल में जिसकी आवाज आ रही है और अपने महिला कर्मचारी से किसी से पैसे आने नहीं आने के बारे में पूछ रहा है वो विशाल चौधरी की आवाज बताई जा रही है। फिर महिला द्वारा पैसा नहीं आने की जानकारी पर विशाल किसी को फोन लगाकर पैसे के बारे में पूछ रहा है। वीडियो में एक आवाज पैसे के बारें में पुछता सुना जा सकता है।

बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि ये राजीव अरुण एक्का के कार्यालय का वीडियो नहीं है, ये दलाल विशाल चौधारी के कार्यालय का है जहाँ सरकारी कार्य चल रहा है। उन्होंने सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा है कि यह अकल्पनीय है कि ऐसा कार्य झारखंड में हो रहा है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ही अगर इस प्रकार से कार्य कर रहे हैं तो इसकी कल्पना ही नहीं की जा सकती की इसके अलावा अन्य विभागों में किस प्रकार से कार्य किया जाता होगा।

बाबूलाल मरांडी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक्का के खिलाफ FIR करने और साथ ही एक्का को हटाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
जबकि कहा है कि मामले की जांच को लेकर भाजपा राज्यपाल से मिलेगी।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है

झारखण्ड में लूट का सिलसिला जारी है..
पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल, पंकज मिश्रा, विशाल चौधरी के बाद अब गृह सचिव राजीव एक्का की संलिप्तता..
अब इन सबके बाद अगला कौन ?
न जाने इस सरकार में लूट का यह सिलसिला कब ख़त्म होगा?
अब बड़ा सवाल है..इन सब के पीछे कौन?

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular