बिहार: लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में सियासत तेज हो गईं है।इन दिनों जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है। इसपर बिहार की सियासत भी गरमा गई है। इस मामले पर महागठबंधन के लगभग सभी नेता सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, गुरूवार को दिल्ली में जदयू की बैठक है। इसमें शामिल होने के लिए ललन सिंह भी पहुंच चुके हैं।
बता दें कि इस्तीफा के सवाल पर ललन सिंह ने चुप्पी साध ली । ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आज उनका इस्तीफा हो सकता है। वहीं, इस्तीफा की खबर के बीच बिहार में लगे JDU के पोस्टरों से ललन सिंह की तस्वीर भी गायब दिख रही है।
इधर,जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की अफवाहों पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने अपनी प्रक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह सभी अफवाहों को खारिज करते हैं। पार्टी की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू होने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार हैं।