मिरर मीडिया : पॉर्न फिल्ममेकिंग रैकेट में पिछले दो महीने से जेल में कैद मुख्य आरोपी राज कुंद्रा आज मंगलवार को जेल से रिहा हो चुके हैं। जेल से निकलने के बाद वह भीड़ के बीच में फंसे रहे । बता दें कि मुंबई के मैजिस्ट्रेट की एक अदालत ने सोमवार को उन्हें 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी । राज कुंद्रा को मुंबई की आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया था। अब वो जेल से बाहर आ गये हैं। कुंद्रा को आर्थर रोड जेल से सुबह साढ़े ग्यारह बजे के बाद रिहा किया गया।
राज कुंद्रा ने अदालत के समक्ष जमानत याचिका दाखिल करते हुए दावा किया था कि इस मामले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा दायर पूरक आरोप पत्र में उनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं हैl उन्होंने याचिका में दावा किया था कि उनके कथित संदिग्ध अश्लील सामग्री के निर्माण में “सक्रिय रूप से” शामिल होने का कोई सबूत नहीं है और उन्हें इस मामले में “बलि का बकरा” बनाया जा रहा हैl
गौरतलब है कि,बिजनेसमैन राज कुंद्रा को 19 जुलाई 2021 को मुम्बई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल ने पोर्न फिल्म रैकेट के मामले में गिरफ्तार किया था l राज कुंद्रा को पोनोग्राफी फिल्म्स बनाने,उसे मोबाइल एप और ओटीटी पर अपलोड करवाने, हवाला ट्रांजेक्शन के जरिये पैसों को ट्रांसफर करवाने, शैल कंपनियां बनाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए थेl इस मामले में मुम्बई क्राइम ब्रांच ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में राज कुंद्रा को आरोपी बताया थाl राज कुंद्रा बॉलीवुड अभिनेता शिल्पा शेट्टी के पति हैं।