HomeUncategorizedगोवा : युवाओं के लिए नौकरी के साथ ही आप संयोजक...

गोवा : युवाओं के लिए नौकरी के साथ ही आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किए यह 7 अहम ऐलान

मिरर मीडिया : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल ने गोवा में भी रोजगार गारंटी ऐलान किया हैl उन्होंने यहां रोजगार को लेकर 7 चुनावी ऐलान किए हैंl आप गोवा समेत छह राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैl आम आदमी पार्टी यूपी और उत्तराखंड में भी मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर चुकी हैl

गोवा में केजरीवाल ने वादा किया कि अगर AAP सत्ता में आती है तो वह भ्रष्टाचार को रोकेगीl  साथ ही वह राज्य के युवाओं की सरकारी नौकरियों में पहुंच सुनिश्चित करेगीl उन्होंने यह भी कहा कि हर घर से एक बेरोजगार व्यक्ति को नौकरी मिलेगी और काम की तलाश में बेरोजगार लोगों को 3,000 रुपये का भत्ता मिलेगाl दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि, राज्य में 80 प्रतिशत नौकरियां गोवा के मूल निवासियों के लिए आरक्षित होंगीl इससे पहले केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया था कि गोवा में युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है और वह स्थानीय लोगों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए राज्य का दौरा करेंगेl

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने किए ये सात ऐलान-

1. सरकारी नौकरियों पर गोवा के बच्चों का अधिकार होगा, पूरे सिस्टम को ट्रांसपेरेंट करेंगे.

2. गोवा के हर परिवार से एक युवा को रोजगार देने की व्यवस्था करेंगे.

3. जब तक बेरोजगार युवा को रोजगार नहीं मिलता, तब तक 3000 रुपए हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा

4. 80 फ़ीसदी नौकरियां गोवा के युवाओं के लिए रिजर्व रहेंगी l

5. टूरिज्म का बहुत नुकसान हुआ है कोरोना के कारण, जब तक उन परिवारों का रोजगार रिस्टोर नहीं होता, उन परिवारों को 5000 रुपये हर महीने दिए जाएंगेl

6. माइनिंग पर आश्रित रहने वाले जो परिवार माइनिंग बंद होने के कारण परेशान हैं, उन्हें भी 5000 रुपए हर महीने दिए जाएंगेl

7. गोवा के युवा इसलिए बेरोजगार क्योंकि उनके पास स्किल नहीं हैl दिल्ली में हमने स्किल यूनिवर्सिटी बनाई है, ऐसी ही स्किल यूनिवर्सिटी गोवा में भी बनाएंगेl

ज्ञात हो कि, इस महीने की शुरुआत में, आप ने गोवा में बेरोजगारी की समस्या के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था और लोगों से उन पार्टियों को वोट नहीं देने को कहा था, जो उन्हें नौकरी देने में विफल रही हैंl गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगीl

बता दें कि, अगले साल 2022 में कुछ राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है और इन राज्‍यों में से गोवा भी एक ऐसा राज्‍य है, यहां भी अगले साल चुनाव है। इससे पहले सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस से मुकाबले के लिए आप पार्टी की ओर से CM केरजीवाल ने यह अहम घोषण की है।

Most Popular