आलू सड़कों पर बिछा… किसान बोले- सरकार सुन नहीं रही, तो अब रास्ता यही है!

KK Sagar
2 Min Read

आलू की गिरती कीमतों से परेशान किसानों का गुस्सा शुक्रवार को सड़क पर फूट पड़ा। माकपा से संबद्ध कृषक सभा के नेतृत्व में किसानों ने पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के अजहापुर इलाके में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप किसानों ने आलू की बोरियाँ सड़क पर फेंक दीं और मेमारी-तारकेश्वर मुख्य मार्ग को घंटों तक जाम कर दिया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि खेतों में खून-पसीना बहाकर उगाए गए आलू की लागत तक नहीं निकल रही है। कई किसानों ने कर्ज़ लेकर खेती की थी, लेकिन मंडियों में दाम इतने गिर गए हैं कि लागत वसूलना भी मुश्किल हो गया है। किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं।

माकपा के नेताओं और कृषक सभा के सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने मांग की कि सरकार आलू की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करे और संकट में फंसे किसानों को राहत प्रदान करे।

मौके पर पहुंची जमालपुर थाने की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर शांतिपूर्वक जाम हटवाया और उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....