जमशेदपुर। शहर के दर्जनों निजी स्कूलों ने बोर्ड परीक्षा का हवाला दे तीन महीने बाद भी आरक्षित सीटों पर बीपीएल बच्चों का नामांकन नहीं लिया। शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख करते हुए बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद इन सीटों पर नामांकन के आदेश दिए हैं। नामांकन नहीं लेने वाले स्कूलों को पत्र भेजने की तैयारी है। बीपीएल सीट पर नामांकन के लिए 850 आवेदन आए थे। अब तक इनमें केवल 537 विद्यार्थियों का ही नामांकन हो पाया है। नामांकन नहीं लेने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की तैयारी है। नियम के अनुसार बीपीएल सीटों पर छह महीने के पहले स्कूल किसी भी जनरल छात्र का नामांकन नहीं ले सकेगा। जनरल छात्रों का नामांकन लेने के लिए स्कूलों को पहले शिक्षा विभाग से इजाजत लेनी होगी। इसके बाद ही स्कूल उन सीटों को जनरल छात्रों से भर सकता है। कई स्कूल बीपीएल सीटों पर गरीब व अभिवंचित छात्रों के नामांकन के नाम पर टालमटोल कर उन सीटों को जनरल विद्यार्थियों से भरते हैं, लेकिन अब शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षा खत्म होते ही जिन बीपीएल बच्चों का अभी तक नामांकन नहीं हो पाया है, उसकी प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद अगर सीट बचती है तो स्कूल सितंबर के बाद नामांकन ले सकेंगे।