जमशेदपुर : सेवानिवृत्त आईएएस पदाधिकारी सुचित्रा सिन्हा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने झारखंड का स्पेशल रैपेटियर (विशेष दूत) बनाया है। आयोग ने इस साल देश के अलग-अलग राज्यों के लिए कुल 12 व्यक्तियों का चयन किया है। जिनमें से दस पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तथा दो सेवानिवृत्त आईएएस पदाधिकारी हैं। पूर्व में इस पद पर सेवानिवृत्त आईएएस विनोद अग्रवाल और सुनीला बसंत ने कार्य किया है। स्पेशल रैपेटियर के कामकाज का दायरा व्यापक है।इन्हें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जेलों, सुधार गृहों, आदिवासी कल्याण, मानव तस्करी, बाल मजदूरी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से जुड़े मामलों और ओबीसी से जुड़े ऐसे मामलों जहां मानवाधिकार का उल्लंघन हो रहा हो, की जांच का अधिकार है। जांच के बाद ये अपनी रिपोर्ट मानवाधिकार आयोग को भेजते हैं।